Tuesday, December 27, 2011

आखिर कब फिरेंगे घूरे के दिन


आखिर कब फिरेंगे घूरे के दिन
मैं जानता हूं
जब मेरे किसी मित्र के
शुभागमन पर
अंदर से
पत्नी की कर्कश आवाज आती है
चाय ले लीजिए
तो उस आवाज में
कितनी कुढऩ होती है
उबली हुई चाय की पत्ती
जैसी कड़ुवाहट होती है
मैं समझ जाता हूं
कि आज फिर
उधार ली गई
चीनी की चाय बनी होगी
मैं देखता हूं
जब बच्चे
मिठाई खाने की जिद करते हैं
और मैं उन्हें
स्वाध्याय का महत्व समझाकर
कुछ पत्रिकाएं खरीद लाता हूं
तो उनकी आंखों में
कितनी निराशा होती है
अपने खुश्क होठों पर
जीभ फेर कर
वह फोटो देख और चुटकुले पढ़ते हुए
मुंह का बिगड़ा जायका बदलने लगते हैं।
मैं सोचता हूं
कि आखिर कब फिरेंगे घूरे के दिन
और कब पूरे होंगे बारह साल
दिनेश पारीक

2 comments:

Kailash Sharma said...

बहुत मर्मस्पर्शी अभिव्यक्ति...

avanti singh said...

बहुत उम्दा और दिल को छू जाने वाली रचना, बधाई स्वीकारें ...आप के ब्लॉग पर पहली बार आना हुआ ,ख़ुशी हुई यहाँ आकर .....

Followers

Feedjit