Tuesday, December 14, 2010

वो सुनता तो मैं कहता, कुछ और कहना था,

वो सुनता तो मैं  कहता, कुछ और कहना था,
वो पल भर को जो सुनता, कुछ और कहना था,
कमाई जिंदगी भर की ख़ुशी  उनके नाम कर दी,
मुझे कुछ और कहना था, मुझे कुछ ओउर कहना था,
कहानी उसेने सुनी मेरी सुनी भी उस-ने  उन्सुनी कर दी,
उसने मालूम था इतना-,मुझे कुछ और कहना था ,


g

No comments:

Followers

Feedjit