अपनेपन का मतवाला’
अपनेपन का मतवाला था भीड़ों में भी मैं खो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका
देखा जग ने टोपी बदली
तो मन बदला, महिमा बदली
पर ध्वजा बदलने से न यहाँ
मन-मंदिर की प्रतिमा बदली
तो मन बदला, महिमा बदली
पर ध्वजा बदलने से न यहाँ
मन-मंदिर की प्रतिमा बदली
मेरे नयनों का श्याम रंग जीवन भर कोई धो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका
हड़ताल, जुलूस, सभा, भाषण
चल दिए तमाशे बन-बनके
पलकों की शीतल छाया में
मैं पुनः चला मन का बन के
चल दिए तमाशे बन-बनके
पलकों की शीतल छाया में
मैं पुनः चला मन का बन के
जो चाहा करता चला सदा प्रस्तावों को मैं ढो न सका
चाहे जिस दल में मैं जाऊँ इतना सस्ता में हो न सका
चाहे जिस दल में मैं जाऊँ इतना सस्ता में हो न सका
दीवारों के प्रस्तावक थे
पर दीवारों से घिरते थे
व्यापारी की ज़ंजीरों से
आज़ाद बने वे फिरते थे
पर दीवारों से घिरते थे
व्यापारी की ज़ंजीरों से
आज़ाद बने वे फिरते थे
ऐसों से घिरा जनम भर मैं सुख शय्या पर भी सो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका
चाहे जिस दल में मिल जाऊँ इतना सस्ता मैं हो न सका
No comments:
Post a Comment