ख्व़ाहिशों की भीड़ में
साँस जाने बोझ कैसे जीवन का ढोती रही
नयन बिन अश्रु रहे पर ज़िन्दगी रोती रही ।
नयन बिन अश्रु रहे पर ज़िन्दगी रोती रही ।
एक नाज़ुक ख्वाब का अन्जाम कुछ ऐसा हुआ
मैं तड़पता रहा इधर वो उस तरफ रोती रही ।
मैं तड़पता रहा इधर वो उस तरफ रोती रही ।
भूख , आँसू और गम़ ने उम्र तक पीछा किया
मेहनत के रूख़ पर ज़र्दियाँ , तन पे फटी धोती रही।
मेहनत के रूख़ पर ज़र्दियाँ , तन पे फटी धोती रही।
उस महल के बिस्तरे पर सोते रहे कुत्ते बिल्लियाँ
धूप में पिछवाड़े एक बच्ची छोटी सोती रही ।
धूप में पिछवाड़े एक बच्ची छोटी सोती रही ।
आज तो उस माँ ने जैसे तैसे बच्चे सुला दिये
कल की फ़िक्र पर रात भर दामन भिगोती रही ।
कल की फ़िक्र पर रात भर दामन भिगोती रही ।
तंग आकर मुफ़लिसी से खुदखुशी कर ली मगर
दो गज़ कफ़न को लाश उसकी बाट जोहती रही।
दो गज़ कफ़न को लाश उसकी बाट जोहती रही।
`जितमोहन’ बशर की ख्वाहिशों का कद इतना बढ़ गया
ख्व़ाहिशों की भीड़ में कहीं ज़िन्दगी रोती रही ।
ख्व़ाहिशों की भीड़ में कहीं ज़िन्दगी रोती रही ।
No comments:
Post a Comment