Thursday, November 25, 2010

वो जाने कहाँ हैं

दूर तक निगाह में खामोशियाँ हैं
सामने गुलाब है पर वो जाने कहाँ हैं
गुलाब की खुशबू गुलाब-सी रंगत
है जिनके पास वो जाने कहाँ हैं
ख़्वाबों में आते हैं जो ख़्वाब बनकर
मैं ढूँढूँ उन्हें पर वो जाने कहाँ हैं
मेरे ख़्वाब उनकी ही गलियों में खोये
हम जिनमें खोये वो जाने कहाँ हैं
दूर तक निगाह में. . .
चमन में हैं फूल उनमें हूँ मैं भी
मगर जो हैं माली वो जाने कहाँ हैं
उनके संदेशे का है इंतज़ार
जो हैं डाकिए वो जाने कहाँ हैं
उठती हैं नज़रें क्यों राहों की जानिब
मेरा हमसफर तो न जाने कहाँ हैं

No comments:

Followers

kavitaye

Feedjit